इंदौर। इंदौर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी नगर स्थित पितृ पर्वत पर पितरेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन कर पीपल का पौधा रोपा और भोजन कर रेवती रेंज रवाना हुए। गृह मंत्री शाह शहर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के 51 लाख पौधे रोपने के तहत आज होने जा रहे 11 लाख पौधे रोपने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए इंदौर शहर में है।
एयरपोर्ट से सीधे पितृ पर्वत पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने पितरेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया। यहां कल्पेश विजयवर्गीय ने उनकी आगवानी की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक गोलू शुक्ला, गौरव रणदिवे, मधु वर्मा, सुदर्शन गुप्ता, सावित्री ठाकुर, अर्चना चिटनिस, कविता पाटीदार मौजूद रहीं। यहां से वे श्री हनुमान प्रतिमा पर पहुंचे और सामूहिक फोटो हुआ, जिसके बाद पौधारोपण किया गया। गृहमंत्री शाह ने एक पेड़ मां के नाम… में पीपल का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री विजयवर्गीय और महेंद्र सिंह ने भी एक एक पौधा रोपा। यहां भोजन के बाद गृहमंत्री शाह रेवती रेंज के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
प्रशासनिक-पुलिस अमला था मौजूद
कार्यक्रम के दौरान पूरा प्रशासनिक-पुलिस अमला मौजूद रहा। पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त, कलेक्टर, निगमायुक्त सहित तमाम आला अफसरों की मौजूदगी रही। 25 से 30 मिनट में शाह यहां से रेवती रेंज के लिए रवाना हो गए।