रतलाम। रतलाम के शिवगढ़ में एक युवक ने शादी के 5 दिन बाद ही अपनी नई नवेली दुल्हन की नाक-मुंह दबाकर हत्या कर दी। घटना 21 जून की है। मामले में 25 दिन बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति का कहना था कि शादी के बाद से ही पत्नी शारीरिक संबंध नहीं बनाने दे रही थी। वह जब भी करीब जाता था, पत्नी विरोध करके भगा देती थी। इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या कर दी।
सेंधवा निवासी अंजलि की शादी शिवगढ़ के दिलीप सोनावा से 15 जून को हुई थी। 5 दिन बाद 21 जून को अंजलि को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दिलीप ने बताया था कि रात में बाथरूम में फिसलकर गिर गई थी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करवाया। 10 जुलाई को आई रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया।
पुलिस ने दिलीप से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली। दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसने मुंह और नाक दबा कर पत्नी की हत्या की है।
आरोपी ने बताया कि शादी के बाद से पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बन पा रहे थे। वह बार-बार पास आने से मना कर देती थी। गुस्से में दिलीप ने अंजलि के नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर रख दिया और बाथरूम में फिसलने से मौत होना बता दिया।