इंदौर। सोमवार रात जिला अभियोजन अधिकारी से पुलिस के अधिकारियों ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें देर रात छोड़ दिया गया है। मामला आईएएस संतोष वर्मा के द्वारा फर्जी तरीके से ली हुई पदोन्नति से जुड़ा हुआ जिसका खुलासा पिछले दिनों होने पर पुलिस ने आईएएस संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है और उनसे पूछताछ जारी है।तीन दिन पहले कोर्ट का फर्जी आदेश बनाकर पदोन्नति लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए आईएएस संतोष वर्मा मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। फर्जी आदेश बनाने के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए जिला अभियोजन अधिकारी अकरम शेख को सोमवार रात थाने बुलाया। अकरम शेख से पहले सेंटर कोतवाली थाने पर सीएसपी हरीश मोटवानी ने पूछताछ की और फिर वही से एमजी रोड टीआई डीवीएस नागर उन्हें एमजी रोड थाने लेकर पहुंचे। जहां एसपी आशुतोष बागरी और एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने उसने पूछताछ की। करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद अभी अकरम शेख को छोड़ दिया गया। एसपी बागरी के अनुसार फिलहाल जांच जारी है जिसमें पुलिस आगे का लिंक तलाश रही है।