भोपाल। मध्यप्रदेश में अगर अभी विधानसभा चुनाव कराए जाएं तो फिर से शिवराज सरकार का आना तय है। एक निजी न्यूज चैनल द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार अभी चुनाव हुए तो विधानसभा की 230 सीटों में से 199 सीटें भाजपा की झोली में जाती दिखाई दे रही हैं, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता में वापसी से काफी दूर है। कांग्रेस को सिर्फ 98 सीटों पर जीत मिल सकती है। 13 सीटों पर अन्य जीत दर्ज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि मप्र में विधानसभा चुनाव 2023 में होना हैं। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 तो भाजपा को 109 सीटें मिली थीं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को 15 माह के अंदर ही बागी सिंधिया गुट ने गिरा दिया और फिर से शिवराज सरकार बन गई थी।

5 अगस्त को कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल
महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 5 अगस्त को देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह धरना दिया जाएगा। पार्टी के बड़े नेता प्रधानमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे।