ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ठग युवक को आगरा पुलिस ने दबोचा है जो लोगों खासकर लड़कों से लड़की की आवाज मे बात करके उनसे दोस्ती करके अपने जाल में फंसाता था और फिर उन्हें अश्लील कंटेंट भेजकर ब्लेकमेल कर पैसे ऐंठता था। पकड़े गए युवक को यह आइडिया आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से आया और इसके जरिये वह अब तक सैकड़ो युवाओं के साथ ठगी कर चुका हैं।
आगरा पुलिस बीती रात ग्वालियर पहुंची और उसे बताया गया कि एक लड़की युवाओं को ब्लेकमेल कर रही हैं और सर्विलांस के जरिये पता चला हैं कि वह ग्वालियर मे हैं। वह अपना नाम पूजा बताती हैं। पुलिस ने जब घेराबंदी करके पिन पॉइंट छापा डाला तो वहां पता चला कि पूजा कोई लड़की नहीं बल्कि लड़का है जिसका असली नाम दुर्गेश सिंह तोमर हैं जो लड़की की आवाज मे युवकों से बात कर उन्हें फंसाता हैं और फिर उन्हें ब्लेकमेल करता हैं। पकड़ने के बाद उसने बातचीत का एक डेमो भी दिया।उसकी मोबाईल पर बात कराई गई जिसमें वह अपने एक शिकार से बात की।
पूछताछ मे पूजा उर्फ़ दुर्गेश तोमर ने बताया कि उसे युवाओं को ठगने का यह आइडिया आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीम गर्ल देखकर आया। यही से उसके दिमाग मे लोगों को ठगने का यह आइडिया आया हैं क्योंकि युवा लड़कियों के प्रति जल्द आकर्षित हो जाते हैँ। उसने लड़कियों की आवाज निकालकर बातचीत करने की प्रेक्टिस की और फिर इसने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पूजा के नाम से फर्जी अकाउन्ट बनाये और फिर उनके जरिये युवाओं को जोड़कर पहले उनसे दोस्ती करता हैं और फिर धीरे धीरे उन्हें बातों के जरिये प्रेम जाल मे फंसाता हैं और जब उसका रुझान दिखता है तो फिर उसे अश्लील कंटेंट भेजता हैं। इसके बाद उसके फोटो और वीडियो मंगवाकर उनकी मारफिंग कर उन्हें भेजकर ब्लेकमैलिंग शुरू कर डेता हैं। इस ट्रिक के जरिये वह देश भर के सैकड़ों युवाओं को अपना शिकार बना चुका हैं।
उसने यह भी खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर वह पूजा के अलावा अन्य नामों से भी फर्जी अकाउन्ट बनाकर लोगों को ब्लेकमेल कर ठग चुका हैं।अब आगरा पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई हैं जिसे कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेगी कि वह अब तक किस किस से कितने रूपये ठग चुका हैं।पुलिस उसके मोबाइल डेटा की भी जांच करेगी। साथ ही यह पता करने की भी कोशिश करेगी कि इसके साथ इसका कोई गैंग तो नही हैं। बहरहाल पुलिस उसे पकड़कर आगरा ले गई।