इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। पूरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहा तीन लोगो ने एक युवक की दराता मारकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।

बता दे पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया गांव का है, यहां दीपक नामक युवक लहसुन लेने के लिए ट्रैक्टर से जा रहा था। तभी खेत की मेड़ के ऊपर से ट्रैक्टर निकल गया जिस पर से खेत मालिक रोहित हिम्मत और अन्य ने इसका विरोध किया और बोले मेड़ पर से ट्रैक्टर क्यों निकाला। जिसे पर उनका विवाद हुआ और तीनों ने मिल कर दीपक पर दराते से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गांधी नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वही एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि खेत में पानी छोड़े जाने की बात को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है वही 2 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।