कानपुर। यूपी के कानपुर में दो दिन पहले एक शख्स ने सरेराह अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जब वो इस वारदात को अंजाम दे रहा था, उस वक्त उसकी दो साल की बच्ची भी पास में ही थी। पुलिस ने जब मासूम से पूछताछ की तो उसने पिता की बर्बरता बयां की। दरअसल, नवाबगंज इलाके में बीते शनिवार रीमा (38 साल) अपने पति फागुनी के साथ जागेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली थी। उसकी गोद में 2 साल की मासूम बेटी राखी भी थी। पति नशे में था और रास्ते में किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हो गया।

इसके बाद उसने बच्ची को गोद से नीचे उतारा और पत्नी को पीटने लगा। पहले उसको ईंट से वार किए फिर सिर पर हंसिया मार दिया। इसके बाद पत्नी को वहीं छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को बच्ची रोते हुए मिली, जिसे पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मासूम बच्ची से पूछा- ‘बेटा, आपकी मम्मी को किसने मारा’। इस पर उसने कहा कि पापा ने मारा है। मासूम के बयान पर पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

नवाबगंज के एसीपी महेश कुमार का कहना है कि महिला पति के साथ जागेश्वर मंदिर की तरफ गई थी। रास्ते में उसने पत्नी को पीटा और हंसिया से भी हमला किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बच्ची को उसकी नानी के हाथों में सौंप दिया गया है। उसकी नानी ने ही एफआईआर दर्ज कराई है।