नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने 15 अगस्त 2021 से पहले सरकारी कर्मचारियों  को एक और बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों  के बाद मोदी सरकार ने पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) बैंक कर्मचारियों को बड़ी  सौगात दी है। केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 8 लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में इजाफा (DA Hike) कर दिया है। यह वेतन वृद्धि अगस्त से अक्टूबर तक प्रभावी होगी। यह व्यवस्था 11वीं बीपीएस वेतन संरचना का पालन करने वाले बैंकरों के लिए लागू होगी।

दरअसल, मोदी सरकार ने PSU बैंकों के 8 लाख से ज्यादा बैंकर्स (Bank Employee) और स्टाफ का महंगाई भत्ता 2.10 फीसदा बढ़ा दिया है। कर्मचारियों को इसका फायदा अगस्त से ही मिलेगा यानि उनकी सैलरी बढ़कर आएगी। PSU कर्मचारियों के महंगाई भत्त (DA) में बढ़ोतरी अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए की गई है।इसके तहत PSU बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 30 slabs की बढ़ोतरी हुई है।  इसे AIACPI  के आंकड़े के आधार पर तय किया जाता है।

इसके तहत महंगाई भत्ता फीसदी = (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33)x100 होगा।इसमें सरकारी के प्रोबैशनरी ऑफिसर की सैलरी 40 से 42 हजार रुपये प्रति महीना होती है, इसमें बेसिक 27,620 रुपये है। इस पर DA में 2.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।सरकारी बैंक के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए अगस्त महीने की सैलरी में जुड़कर (Salary Hike) मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *