इंदौर। इंदौर में कोरोना के आंकड़े रोज चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे है। शनिवार को अभी तक के सबसे अधिक 351 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे कुल पॉजिटिव 16 हजार 782 हो गए। ऐसे ही आज फिर सात और मौत के बाद इंदौर में कुल मृतक 458 हो गए वही एक्टिव मरीज भी रेकॉर्ड 5 हजार पार होकर कुल 5011 हो चुके हैं।
आज 3135 सेम्पल की जांच में 351 पॉजिटिव व 2735 निगेटिव मिले। प्रभारी सीएमएचओ डॉ पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 50 हजार 800 की जांच की जा चुकी है। आज 1111 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 34992 है।
इधर 109 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 11 हजार 313 हो चुके हैं। अधिक चिंता की बात यह भी है कि शहर में एक्टिव मरीज 5011 हो गए है।