इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 54 हजार पार (54203) हो गया। हालांकि इनमे से 50 हजार 113 ठीक भी हो गए। रविवार 27 दिसम्बर को 4629 की जांच में 293 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। आज चार और मौत के बाद कुल मौतें 863 हो गई वही एक्टिव मरीज और घटकर 3227 हो गए हैं।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 6 लाख 45 हजार 947 की जांच की जा चुकी है। आज 361 व 101 डिस्चार्ज हुए। इस तरह कुल 50 हज़ार 113 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।