इंदौर। रोजाना दो सौ के बाद विगत चार दिन से तीन सौ पार मिल रहे थे अब इंदौर में कोरोना के आंकड़े चार सौ की ओर बढ़ रहे है। रविवार को सबसे अधिक 379 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसके बाद कुल पॉजिटिव 17 हजार 161 हो गए। आज पांच और मौत के बाद इंदौर में कुल मृतक 463 हुए जबकि एक्टिव मरीज भी रेकॉर्ड 5162 तक जा पहुँचे है।
अधिक चिंता की बात यह है कि आज मात्र 1995 सेम्पल की जांच में 379 पॉजिटिव व 1608 निगेटिव मिले। यानी संक्रमण करीब 18 प्रतिशत है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 52 हजार 795 की जांच की जा चुकी है। आज 1362 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 36083 है।
इधर 223 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 11 हजार 536 हो चुके हैं। शहर में एक्टिव मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। आज यह आंकड़ा 5162 जा पहुँचा है।