इंदौर। इंदौर में फिर से कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े घटते नज़र आ रहे हैं। सोमवार 21 दिसम्बर को 4500 की जांच में 347 कोरोना पॉजिटिव व 21 रिपीट पॉजिटिव निकले। इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 52 हजार 296 हो गए। आज चार और मौत के बाद कुल मौतें 844 तक जा पहुंची।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 6 लाख 18 हजार 362 की जांच की जा चुकी है। आज 221 व 107 डिस्चार्ज हुए। इस तरह कुल 47 हज़ार 359 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या 4093 है।