इंदौर। इंदौर में शुक्रवार 18 दिसम्बर को कोरोना से 5 और मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतें 834 तक जा पहुची। आज 5012 की जांच में 405 नए पॉजिटिव व 27 रिपीट पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 51 हजार 168 हो गए हैं।


प्रभारी सीएमएचओ डॉ पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 6 लाख तीन हजार 952 की जांच की जा चुकी है।


अस्पतालों से 332 व 167 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 46 हजार 146 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या कम होकर 4188 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *