इंदौर । कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनकी पत्नी आशा बौरासी के विरुद्ध भोपाल की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह आदेश इंदौर पुलिस कमिश्नर को भेज दिया गया है। यह वारंट कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के केस (मानहानि के केस) की सुनवाई के बाद जारी किया। शनिवार को यह आदेश आया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
इंदौर के व्यापारी रमन वीर सिंह अरोरा और उनकी मां रवींद्र कौर के खिलाफ झूठे तथ्यों को आधार बनाकर उनके खिलाफ इनाम घोषित होने की जानकारी प्रकाशित हुई थी। यह जानकारी फोटो के साथ अखबारों में दी गई थी। इसी मामले में भोपाल कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया गया था।
साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर गुड्डू सांसद बने थे। प्रेमचंद गुड्डू दिग्विजय सिंह के समर्थक माने जाते हैं। गुड्डू मूल रूप से कांग्रेसी हैं। साल 2018 में गुड्डू कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में चले गए थे और अब दो साल तक भारतीय जनता पार्टी में रहने के बाद वे फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनका बेटा अजीत बौरासी और बेटी रीना बौरासी सेठिया भी राजनीति में सक्रिय हैं।