इंदौर। इंदौर ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंदौर पुरे देश में स्वच्छता में लगातार सातवी बार नंबर वन बन गया है। इसकी जानकारी खुद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। अधिकृत घोषणा 11 जनवरी को होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर यह स्वच्छता सर्वेक्षण हर साल नगरीय निकायों के बीच किया जाता है।

2023 के सवेक्षण में भी साढ़े 4 हजार से अधिक नगरीय निकायों ने हिस्सा लिया, जिसमें इंदौर सहित प्रदेशभर के नगर निगम भी शामिल रहे। स्वच्छता के मामले में इंदौर ने जो ख्याती अर्जित की अब उसे कायम रखना भी बड़ी चुनौती थी। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ने सातवी बार नंबर वन बनने पर महोपोर और सफाईकर्मियों को बधाई दी है।