• जी टीवी और कलर्स के शो में भी कर चुकी हैं काम, फिल्म ‘मर्दानी-2’ में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

इंदौर। अपने टैलेंट से टेलीविजन पर इंदौर का नाम रोशन कर रही एक्ट्रेस कीर्ति चौधरी जल्द ही स्टार प्लस के टीवी शो ‘बातें कुछ अनकही सी’ में एंट्री करती नजर आएंगी। इसमें कीर्ति मैन लीड कैरेक्टर मोहित के अपोजिट में नजर आएंगी। अपने इस नए शो के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कीर्ति ने कहा कि यह शो मेरे लिए भगवान का दिया दिवाली गिफ्ट है। मैं दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए इंदौर आई हुई थी और घर से ऑडिशन के लिए एक 30 सेकंड का क्लिप बनाकर भेजा था। शो से जुड़े लोगों को वह क्लिप पसंद आया और फिर मुझे मुंबई बुला लिया गया।

एक्टिंग है लाइफटाइम लर्निंग प्रोसेस
कीर्ति चौधरी ने बताया कि इस शो के प्रोड्यूसर राजन शाही हैं, जो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलता है जैसे शो के भी प्रोड्यूसर भी हैं। इस शो की भी टीआरपी लगातार अच्छी बनी हुई है। राजन शाही और स्टार की टीम साथ काम करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैंने अभी तक जितने भी शो किए हैं, सबमें कुछ नया सीखने को मिला है। मेरा मानना है कि एक्टर की लाइफ में लर्निंग प्रोसेस कभी खत्म नहीं होती है। हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता रहता है।

हमेशा अपने पैशन को फॉलो करें
कीर्ति ने बताया कि इंदौर में स्कूलिंग एनडीपीएस और एमबीए करने के बाद लगभग 6 महीने जॉब की, पर मुझे लगा कि अपने सपने के पीछे जाना चाहिए। इसके बाद पापा को इस बारे में बताया और उन्होंने मुझे पूरा सपोर्ट किया। फिर इंदौर से मुंबई आ गई। मैं सबसे कहना चाहती हूं कि हमेशा अपने ड्रीम को फॉलो करें।