इंदौर. पलासिया पुलिस ने अभी अभी एक कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के रहने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है जिनके कब्जे से 40 लाख के नकली नोट मिले है । सभी 500 रुपए के नकली नोट है जो हूबहू 500 रुपए के नोट की कापी है । आरोपी सोशल मीडिया पर लोगो को अपनी जला में फंसा कर एक लाख के असली नोट के बदले चार से पांच लाख रुपए के नकली नोट दे रहे थे । पुलिस ने दीपक और उसके साथी को 40 लाख रुपए ओर नोट गिनने की मशीन के साथ पकड़ा है । फिलहाल पूछताछ में बड़े रैकेट के खुलासा होने की उम्मीद है । क्योंकि लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस तरह के बदमाश सक्रिय है जो नकली नोटो को लोगो के माध्यम से बाजार में खपा रहे थे । खास बात ये कि बदमाश जो नोट देते थे उन्हें मशीन का सेंसर भी नहीं पकड़ पता था ।