नई दिल्ली। फुकरे फिल्म कलाकार पुलकित सम्राट ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ शादी रचाई है। वेडिंग को लेकर पुलकित और कृति का नाम इस समय लाइमलाइट बटोर रहा है। साथ ही इनकी शादी की तस्वीरें भी जमकर महफिल लूट रही हैं। इस बीच न्यूलीवेड कपल ने सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इन तस्वीरों में ये कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। आइए एक नजर इन दोनों की इन फोटो पर डालते हैं।

बीते सप्ताह पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना बना लिया है। ऐसे में अब इन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है, जो उनके मेहंदी सेरेमनी फंक्शन के दौरान की बताई जा रही हैं। इन फोटो में पुलकित और कृति एक दम चिल मूड में दिखाई दे रहे हैं।
यही नहीं एक अन्य तस्वीर में पुलकित सम्राट अपनी दुल्हनिया के हाथों पर मेहंदी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शादी को लेकर अभिनेता काफी ज्यादा खुश हैं और झूमते हुए नाचते दिख रहे हैं। कुल मिलाकार कहा जाए तो कृति और पुलकित की मेहंदी सेरेमनी की ये फोटो बेहद खूबसूरत हैं। इन फोटो के कैप्शन में लिखा- इश्क का रंग ऐसा, हम होश रुबा हो गए।
आईटीसी भारत होटल में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। आलम ये है कि कृति और पुलकित की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना है। मालूम हो कि 15 मार्च 2024 को गुरुग्राम के निकट मानेसर में इन दोनों की ग्रैंड वेडिंग फंक्शन आयोजन किया गया था।