ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के एक कॉलेज ने एक फर्जी नोटिस को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. नोटिस में संस्थान की सभी छात्राओं को 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ से पहले अनिवार्य रूप से एक प्रेमी (ब्वॉयफ्रेन्ड) बनाने का निर्देश दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फेक नोटिस

एसवीएम ऑटोनॉमस कॉलेज के प्राचार्य के जाली हस्ताक्षर वाला ‘नोटिस’ सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है. प्राचार्य बिजय कुमार पात्रा ने कहा, “हमने फर्जी नोटिस देखा है. कुछ शरारती तत्वों ने इसे प्रसारित कर दिया है. यह हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए किया गया है।”

कॉलेज के प्रिंसिपल ने लगाया ये आरोप

प्राचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनके हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल किया गया. पात्रा ने कहा, “मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.” जगतसिंहपुर थाने के एक अधिकारी ने प्राचार्य की शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.