बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पिछले कुछ समय से फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने साल 2021 में सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को कंफर्म किया था। आपको बता दे बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और खूबसूरत अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह राम मंदिर प्रतिमूर्ति रथ के दर्शन करने के लिए गए हैं जहां से कपल की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
प्रतिमूर्ति रथ के दर्शन करने पहुंचे जैकी और रकुल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर रकुल प्रीत सिंह के साथ कुछ तस्वीरें और छोटा सा वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो और तस्वीरें राम मंदिर प्रतिमूर्ति रथ के दौरान की है जब जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह राम मंदिर प्रतिमूर्ति रथ के दर्शन कर रहे होते हैं। तस्वीर में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगवानी हाथ जोड़कर भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। जैकी भगनानी ने इस तस्वीर में लिखा “ राम मंदिर प्रतिमूर्ति रथ से मंत्रमुग्ध। शांतिपूर्ण और दिव्य #जयश्रीराम।”
शादी करने जा रहे रकुल और जैकी!
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी प्रीत सिंह के साथ 22 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 22 जनवरी को गोवा में शादी कर सकते हैं। लेकिन अभी तक जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की तरफ से अपनी शादी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी दी गई है।