मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच जाह्नवी का ये पोस्ट आया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि कल रात न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर जो दृश्य सामने आए, वे किसी फिल्म की तरह लग रहे थे, ऐसा कुछ जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं अपने जीवनकाल में इंडिया की धरती पर ऐसा होते देखूंगी। जाह्नवी ने इस पोस्ट में पीएम मोदी का भी जिक्र किया है। उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद किया है।
जाह्नवी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- “वो कुछ ऐसी एंग्जाइटी थी जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं की। और इसने मुझे उस वक्त के बारे में सोचने पर मजबूर किया जब हम विदेशी धरती पर हो रहे विवादों पर दूर से टिप्पणी करते थे और शांति की उम्मीद करते थे। लेकिन इस बार यह हमारे दरवाजे पर है।”
जाह्नवी ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा- “कल, दशकों तक कायरतापूर्ण हमलों का सामना करने के बाद, हमने जवाबी हमला करने का फैसला किया। हमारे सशस्त्र बलों की शक्ति और ताकत कभी भी किसी से छिपी नहीं रही। लेकिन आतंक और अनिश्चितता के बावजूद, सुरक्षा की भावना थी।”
जाह्नवी ने इस पोस्ट में पीएम मोदी को भी धन्यवाद किया है। जाह्नवी ने लिखा- “थैंक्यू श्री नरेंद्र मोदी हमें ये दिखाने के लिए कि कभी-कभी इंडियन होने का ये भी मतलब होता है कि अपने लिए स्टैंड लें और खुद पर हो रही नाइंसाफी को रोक सकें। इसका मतलब है अपने लोगों की सुरक्षा करना, ताकि कोई भी यह न सोचे कि हमारे भाइयों और बहनों पर आतंक फैलाना और हमें विभाजित करने का प्रयास करना उचित है।”