जब बात टीवी के कपल्स की बात की जाए तो जैस्मिन भसीन और अली गोनी का नाम सबसे पहले आता है. ग्लैमर वर्ल्ड में दोनों की जोड़ी सबसे हिट हैं. फैंस अपने फेवरेट कपल को शादी के बंधन में बंधता हुए देख बहुत खुश होते हैं. लोग इनकी भी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल अब अली को छोड़ जैस्मिन किसी और की दुल्हनिया बन चुकी हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए इस बारे में जानते हैं…

एक वीडियो जैस्मिन भसीन का सामने आया है, इसमें वो अपने लविंग बॉयफ्रेंड अली गोनी से नहीं बल्कि सिंगर टोनी कक्कड़ से शादी रचाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में जैस्मिन और अली को मंडप पर बैठकर शादी की रस्में निभाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान जैस्मिन लाल कलर के जोड़े और भारी भरकम ज्वेलरी में बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर कर टोनी कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है, “शादी कर ली.”

जैस्मिन और अली का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस जिसमें अपने रिएक्शन देने लगे. केवल यही नहीं सोशल मीडिया पर जैस्मीन भसीन और अली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस अपने रिएक्शन देने में लगे हैं. केवल ये ही नहीं सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन और टोनी कक्कड़ को ढ़ेर सारी बधाइयां भी मिलने लग गईं. फिलहाल यदि आपको ऐसा लग रहा है कि जैस्मिन ने वाकई टोनी से शादी कर ली है, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.