चंडीगढ़ ।  गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी दी। ये जानकारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के किए गए ब्लैकआउट (बिजली कटौती) से जुड़ी थी। जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ज्योति के जासूसी मामले में यह बात सामने आई है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट के संपर्क में थी।

पुलिस को ज्योति मल्होत्रा के दो बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। एजेंसियां इन खातों से हुए लेन-देन की जांच कर रही हैं। इससे पता चल सकेगा कि क्या उनके कोई विदेशी संबंध हैं। पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है। इनकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। फॉरेंसिक जांच में डिवाइस से डेटा निकाला जाता है।

लगातार दानिश के संपर्क में थी ज्योति

पुलिस को मार्च के बाद ज्योति और पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के बीच कोई बातचीत नहीं मिली है। लेकिन पुलिस ने ये पता लगाया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान यूट्यूबर दानिश के संपर्क में थी। शुरुआती जांच के अनुसार, ज्योति 2023 से 2025 तक दानिश के संपर्क में थी।

क्या ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान से संबंध होने की बात कबूली?

सूत्रों की मानें तो यूट्यूबर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध होने की बात स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि वह दानिश के साथ नियमित रूप से संपर्क में थी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ज्योति पहली बार 2023 में दानिश के संपर्क में आई थी। उस समय वो पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लेने हाई कमीशन गई थी।

 बांग्लादेश जाने की तैयारी में थी ज्योति मल्होत्रा, चीन यात्रा पर भी शक

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच चल रही है। इसी बीच खबरें हैं कि ज्योति पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश यात्रा की भी तैयारी कर रही थी। फिलहाल, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। ज्योति को जासूसी के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। उसके यूट्यूबर पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला है कि ज्योति बांग्लादेश जाने की भी तैयारी कर रही थी। खबर है कि ज्योति के वीजा आवेदन फॉर्म से इस बात का पता चला है। बांग्लादेश वीजा आवेदन फॉर्म में उसका नाम लिखा है, जिसमें अस्थाई पति के स्थान पर ढाका स्थित उत्तरा लिखा है।

खास बात है कि आवेदन में तारीख दर्ज नहीं है, लेकिन जांच टीम का मानना है कि ज्योति वीडियो बनाने के नाम पर बांग्लादेशी ऑपरेटिव्स के साथ संपर्क साधने की तैयारी कर रही थी। मंगलवार को ही ज्योति से NIA और IB के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। खबर है कि यूट्यूबर की पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों में की गई यात्राओं पर भी जांच एजेंसियों की नजर है।

पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है। उसे 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि ज्योति के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ज्योति उन 12 व्यक्तियों में शामिल है जिन्हें पिछले दो सप्ताह के दौरान जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जांचकर्ताओं ने उत्तर भारत में कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क के सक्रिय होने की ओर इशारा किया है।

ज्योति मल्होत्रा मामला क्या है?

हिसार की ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने 17 मई को गिरफ्तार किया था। पुलिस को शक था कि वह दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। उनके YouTube चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। यह अवधि बुधवार को खत्म हो रही है। उसे हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस जज को हिरासत में पूछताछ के दौरान मिली जानकारी देगी।

ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी हैंडलर के बीच की बातचीत आई सामने

यूट्यूब पर ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से ट्रैवल व्लॉग बनाने वाली ज्योति को हिसार पुलिस ने पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक ज्योति अपनी पाकिस्तानी यात्रा के बाद से ही लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अली हसन के संपर्क में थी। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आपस में काफी बातचीत करते थे।

अधिकारियों के मुताबिक 33 साल की यूट्यूबर और हसन के बीच में सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स मिली हैं। इस बातचीत में मल्होत्रा, हसन से कहती है, “मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करवा दो” पुलिस के मुताबिक ज्योति की इस बात से उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव साफ समझ आता है। इसके अलावा ज्योति ने हसन से अपनी बहुत सारी बातचीत कोड्स के जरिए की है, जिसे पुलिस लगातार डिकोड करने की कोशिश कर रही है।

इस मामले में लगातार जांच कर रही हरियाणा पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के चार बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें से एक खाते में दुबई से लेन-देन किया गया है। एजेंसियां फिलहाल उसके बाकी खातों की भी जांच कर रही हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उसके पास किस-किस जगह से पैसा आ रहा था।

आपको बता दें कि मल्होत्रा फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। ज्योति के इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हरियाणा में अपने एक साथी की मदद से ज्योति नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के एक कर्मचारी दानिश के संपर्क में आई। बाद में दानिश के जरिए ही वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कुछ एजेंटों से मिली। यहां से ज्योति पाकिस्तानी एजेंट्स के जाल में फंसती गई और फिर इसके बाद इन्हीं एजेंट्स के सहयोग से उसे पाकिस्तानी वीजा भी मिल गया।

पाकिस्तान की यात्रा पर गई ज्योति ने कई वीडियोज बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए। हालांकि अपनी इस यात्रा के दौरान ज्योति पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज से मिली.. पाकिस्तानी राजनीति में ज्योति की इस पहचान पर जांच एजेंसियों की भी नजर है। अपनी इस यात्रा के बारे में ज्योति ने अपनी पर्सनल डायरी में भी लिखा। ज्योति की यह डायरी फिलहाल एजेंसियों के पास है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की अपनी यात्रा से वापस आने के बाद भी ज्योति पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में रही। इस दौरान कथित तौर पर उसने भारतीय सेना की आवाजाही और ब्लैक आउट संबंधी सूचनाओं को पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ साझा किया।