करीना कपूर खान भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनके चाहनेवालों की संख्या समय के साथ बढ़ती ही चली गई है। करीना कपूर खान शादी से पहले जितनी एक्टिव थीं, दो बच्चों की मां बनने के बाद भी उतनी ही गति से फिल्में साइन कर रही हैं। अगर मीडिया में सामने आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सीता के मेकर्स ने करीना कपूर खान को साइन करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म सीता में करीना कपूर खान मुख्य किरदार प्ले करती दिखेंगी। करीना कपूर खान को फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है लेकिन उन्होंने मेकर्स से इस फिल्म के लिए बहुत मोटी रकम मांगी है। करीना कपूर खान को फिल्म सीता के लिए बहुत वक्त देना पड़ेगा, जिसे ध्यान रखते हुए उन्होंने मेकर्स से 12 करोड़ रुपये मांगे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है, करीना कपूर खान के पास इस समय वीरे दी वेडिंग 2 और हंसल मेहता की फिल्म है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग के लिए करीना कपूर खान को एक-एक महीने का समय देना होगा। इसके दूसरी तरफ सीता के लिए करीना कपूर खान को लगभग 8-10 महीने देने होंगे। फिल्म की तैयारी, शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन मिलाकर करीना को काफी लम्बा वक्त मेकर्स को देना है, जिसे देखते हुए उन्होंने 12 करोड़ रुपये की मांग की है। अगर करीना सीता के किरदार को स्वीकार करती हैं तो यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी। फिल्म में करीना कपूर खान के साथ-साथ रणवीर सिंह भी नजर आ सकते हैं। खबरें हैं मेकर्स उन्हें फिल्म में एक अहम किरदार आॅफर करने की सोच रहे हैं। यह किरदार राम का है या फिर रावण का, अभी कन्फर्म नहीं है।