कटरीना कैफ को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वो देसी लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट पर कटरीना लाइट शेड पिंक सलवार सूट और नो मेकअप लुक में दिखीं। साथ में उन्होंने जोधपुरी जूती पहनी थी और इसके साथ उन्होंने ब्लैक चश्मा भी कैरी किया था। फैंस को कटरीना का ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है।
एक यूजर के कमेंट कर लिखा है, ‘तेनु काला चश्मा जचदा ऐ’। वहीं दूसरे ने कमेंट किया है, ‘नेचुरल ब्यूटी’। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आईं थीं। उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल में थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स आफिस पर फ्लॉप रही। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगी। कटरीना इन दिनों पति विक्की कौशल के साथ मैरिड लाइफ भी एन्जॉय कर रही हैं। कटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।