हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर पाकिस्तान के खुफिया एजेंट्स को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया है। ज्योति हिसार की रहने वाली हैं।

स्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स
ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। वह विभिन्न देशों और स्थानों पर अपनी यात्रा के अनुभव साझा करती हैं, खासतौर पर पाकिस्तान से जुड़े वीडियो बनाकर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देती थीं। उनकी वीडियो में पाकिस्तान की संस्कृति, खाने-पीने और अन्य सकारात्मक पहलुओं को दिखाया जाता था।

कश्मीर पर भी वीडियो बनाए 
ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान में अनारकली मार्किट का वीडियो बनाकर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसके अलावा उसने वहां की खाने-पीने की चीजों, संस्कृति और अन्य कई गतिविधियों के जरिए दोनों देशों की तुलना करते हुए संवेदनशील सूचनाएं दी। उसने अपने अकाउंट पर लाहौर की एक फोटो शेयर करते हुए उर्दू में लिखा है- इश्क लाहौर। यहीं नहीं, ज्योति ने कश्मीर यात्रा पर भी वीडियो बनाए थे, जिनमें भारतीय सेना के जवानों को भी फिल्माया था।

दानिश के साथ बने अच्छे रिश्ते, दो बार पाकिस्तान गई
ज्योति ने पुलिस को बताया कि उसने 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा के लिए आवेदन किया था, जहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश के साथ उसके अच्छे रिश्ते बन गए और दोनों की बातचीत बढ़ी। इसके बाद, ज्योति ने दो बार पाकिस्तान यात्रा की, जहां अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस और सुरक्षा अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई।

कैसे पहुंचाती थी देश विरोधी सूचनाएं 
ज्योति ने अपने बयान में बताया कि वह पाकिस्तान के एजेंट्स से व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए संपर्क करती थी और देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाती थी। उसने पाकिस्तान के जासूसों से अपने संपर्क को छुपाने के लिए एक जासूसी तरीके से शाकिर के नंबर को “जट रंधावा” के नाम से सेव किया था। इस मामले में अब तक ज्योति और उसके पांच साथी गिरफ्तार किए गए हैं। भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच की जा रही है।