कृति खरबंदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गुलाबी साड़ी में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। एक्ट्रेस हर अंदाज़ में बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट नज़र आईं, और उनकी दिल को छू लेने वाली कैप्शन ने इस पल को और भी खास बना दिया:

“कहानियों को पासपोर्ट की ज़रूरत नहीं होती, उन्हें सिर्फ दिल चाहिए होता है।”

फैंस ने उनकी तारीफों की बाढ़ ला दी, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा उनके पति पुलकित सम्राट के प्यारे से कमेंट ने—”प्रिटी खरबंदा।”
इस सिंपल लेकिन दिल छू लेने वाले कमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया और सभी उनकी बॉन्डिंग की तारीफ करने लगे।

मार्च 2024 में शादी के बंधन में बंधे ये कपल हाल ही में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना चुका है। प्यार, हँसी और एक-दूसरे के प्रोफेशनल सफर में दिए गए सपोर्ट से भरा उनका एक साल बेहद खास रहा है।
चाहे इवेंट्स में एक-दूसरे को सपोर्ट करना हो या सोशल मीडिया पर कैंडिड मोमेंट्स शेयर करना—कृति और पुलकित आज बॉलीवुड के सबसे क्यूट और पसंदीदा कपल्स में गिने जाते हैं।

उनकी लव स्टोरी आज भी दिलों को जीत रही है, और फैंस उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री के दीवाने हैं।