भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा। लालकृष्ण आडवाणी जी को सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा कि मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी जी ने ऐसा कौन सा काम किया है कि उन्हें भारत रत्न देने का फैसला किया गया? उन्होंने कहा कि यह देश भूला नहीं है कि देशभर में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी जी की बड़ी भूमिका रही।