छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई। अचानक बारिश होने के कारण तीनों किसान झोपड़ी में छिप गए थे, तभी गरज के साथ बिजली झोपड़ी पर गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ये तीनों किसान खेतों में काम कर रहे थे। मरने वालों में पिता- पुत्र समेत एक अन्य युवक है।
घटना राजनगर के किरवाहा गांव की है। यहां दोपहर करीब 3.30 बजे की है। मरने वालों की पहचान भग्गू पटेल (50 साल), उनका बेटा दिनेश पिता भग्गू पटेल (19 साल) और विनोद पटेल (28 साल) है।
तीनों कुटने पोषक परियोजना के डूब क्षेत्र में निकली भूमि पर पिपरमेंट की खेती का काम करने गए थे। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए तीनों पास में बनी एक झोपड़ी में छुप गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ झोपड़ी पर बिजली गिरी और तीनों किसान उसकी चपेट में आ गए।