उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक कोचिंग सेंटर चलाने वाले शख्स ने अचानक कमरे में बंदूक से अपनी पत्नी को पहले मौत के घाट उतार दिया और फिर अपने आप को भी गोली मार ली। कोचिंग सेंटर संचालक ने अपनी पत्नी को क्यों मारा इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के हलपुरा गांव का है। यहां के निवासी विनय शर्मा और उनकी पत्नी आंचल अपने माता-पिता के साथ रहते थे। मृतक विनय के पिता ने बताया कि हमेशा की तरह कल भी उनका बेटा और बहू उनके और उनकी पत्नी के साथ बैठे हुए बढ़िया हंसी मजाक कर रहे थे। थोड़ी देर तक बातचीत करने के बाद बेटा और बहू अपने कमरे में सोने के चले गए।
विनय के पिता ने बताया कि थोड़ी देर बाद अचानक बेटे के कमरे से एक के बाद एक दो गोलियां चलने की आवाज आई। वह बहुत घबरा गए और बेटे के कमरे की तरफ दौड़ लगाकर पहुंच गए। जब उन्होंने देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने जब कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो अंदर बेटा और बहू दोनों ही खून से लथपथ पड़े हुए थे। उन्होंने आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को इस पूरी वारदात की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बेटा और बहू के बीच में किसी भी बात को लेकर किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं चल रहा था। उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है कि बेटे ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया।