ग्वालियर। ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली। दोनों की सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली है। महिला दो बच्ची की मां थी। जबकि प्रेमी 45 साल का कुंवारा था। दोनों के बीच नजदीकियां शर्ट के बटन लगाने के काम के दौरान बढ़ीं। दोनों दतिया जिले में अलग-अलग गांव के रहने वाले थे।

घटना ग्वालियर के मऊ रेलवे ब्रिज के नीचे की है। शुक्रवार रात पुलिस को एक महिला और पुरुष के शव पड़े होने की सूचना मिली। महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पता लगा कि दोनों शव बहोड़ापुर के किशनबाग निवासी मिथिलेश कुशवाह (32) और पड़ोस में रहने वाले सोनू नामदेव (45) के हैं। पुलिस ने परिजन को सूचना दी। मौके पर युवक के परिजन नहीं पहुंचे।

मिथिलेश की कुछ साल पहले ग्वालियर निवासी अशाराम से शादी हो गई थी। उसके एक बेटा और एक बेटी है, जबकि सोनू नामदेव की शादी नहीं हुई। कुछ साल पहले सोनू बहोड़ापुर के किशनबाग में मिथिलेश के घर के पास ही रहने आ गया था, तभी उनके बीच प्यार हुआ।

ग्वालियर में सोनू शर्ट सिलने का काम करता था। शर्ट में काज और बटन का काम वह मिथिलेश को देता था। इसी तरह शर्ट में बटन लगाते-लगाते दोनों के बीच ये दोस्ती प्यार में बदल गई। मिथिलेश का पति पानीपुरी का ठेला लगाता है। उसका कहना है कि उसे कुछ नहीं पता। जब वह घर से निकल जाता था तो उसके बाद क्या होता था, उसे जानकारी नहीं है।

सोनू 15 दिन से कमरे का ताला लगाकर कहीं चला गया था। दो दिन पहले मिथिलेश भी कपड़े सिलाई का पेमेंट लेने की कहकर बाड़े गई थी। जब वह वापस नहीं आई तो उसके लापता होने की जानकारी देने के लिए वह बहोड़ापुर थाने गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *