इंदौर। नामी बेव सीरीज के नाम पर मॉडल युवती के अश्लील वीडियो बेवसाइट पर प्रसारित मामले में एक और आरोपी राज गुर्जर सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में आया है।
उसका पूरा नाम राजेश बजाड पिता भंवरलाल बजाड उम्र 39 साल नि0 45/1 गंगा नगर एराड्रम रोड इंदौर है। एसपी राज्य सायबर सेल इंदौर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बेव सीरीज बनाने के नाम पर माडल युवतियों के न्युड व सेमी न्यूड फोटों विडियों की शूटिंग करता था। वह अपने आप को वर्ल्ड फेमेश शोशल साईट फेसबुक पर लाव्यना कास्टींग एजेन्सी के माध्यम से करता था प्रचारित करता था।
यह आरोपी व सहआरोपीयों विजयानंद पाण्डेय, अशोक सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर एवं मिलिंद डावर व अन्य की मदद से फिनियों मुविज, उल्लू, फिल्ज मुविज, होटशॉट, व अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से विवादित बेव सीरीज का रॉ डाटा वाली 1 टीबी हार्डडिस्क एवं मोबाईल विधिवत रुप से जप्त किया गया है।
इसके पूर्व सायबर सेल इंदौर ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, मिलिंद डावर, अंकित चावडा, केशव सिंह व दीपक सैनी को गिरफ्तार कर चुके हैं।