उज्जैन. कोरोना वायरस का संकट देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में अब तक 12 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क पहने लोगों को जेल भेजे जाने के आदेश भी दिए गए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रशासन भी सख्त फैसले ले रहा है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है. हालांकि इसके बावजूद कई लोग मास्क की अहमियत को नजरअंदाज कर रहे हैं. इस बीच अब 24 जुलाई से उज्जैन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही जो भी बिना मास्क पहने दिखाई देगा, उसे जेल भेजा जाएगा.
कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन में मास्क पहनना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि उज्जैन में सभी लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क या गमछा पहनना अनिवार्य होगा. मास्क या गमछे से मुंह और नाक को पूरी तरह से कवर करना अनिवार्य होगा. वहीं 24 जुलाई से बिना मास्क के पाए जाने पर अस्थायी जेल में शाम पांच बजे तक बंद किया जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब तक राज्य में कोरोना वायरस के 24 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश में 700 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण अब तक जान भी जा चुकी है.