सागर। मध्य प्रदेश में शराब दुकानों पर महिला अधिकारियों की तैनाती के मुद्दे पर सियासत थमी नहीं थी कि एक और नए मामले में आग में घी का काम कर दिया है। अब सागर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों की शराब दुकानों पर ड्यूटी लगा दी गई है। कॉलेज की ओर से बकायद कलेक्टर (आबकारी) का हवाला देते हुए शिक्षकों के नाम के साथ आदेश जारी कर दिया गया है। 10 जून को जारी इस आदेश में 5 शिक्षकों की ड्यूटी देशी-विदेशी शराब दुकानों में लगाई गई है। मामला सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने इस फैसले की निंदा की है।
शराब दुकानों में शिक्षकों की ड्यूटी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। महिला कर्मचारियों के बाद अब शिक्षकों की शराब दुकानों में ड्यूटी लगाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने शिवराज सरकार पर पलटवार करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। अरुण यादव ने लिखा, मप्र में पहले महिला पुलिसकर्मियों ने बेंची शराब और अब शिक्षक बेचेंगे शराब, शिवराज सिंह जी शर्म नाम की तो कोई चीज़ ही नहीं बची है। जिन पर प्रदेश की सुरक्षा और बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी है उन्हें शराब बेंचने का काम सौंप दिया।