इंदौर।  मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान रात तक प्रदेश में कोरोना के 735नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21082 हो गई है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार रात तक 129 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या सिर्फ इसी शहर में अब तक 284 हो चुकी है। वहीं, राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान शुक्रवार रात तक 128 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, शहर में अब तक 129 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हालांकि, प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 698 हो चुकी है।

ग्वालियर में 1500 पारजुलाई की शुरुआत से ग्वालियर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी 162 संक्रमित मिले हैं। 16 दिनों में 1149 नए पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1523 हो चुकी है। वहीं मरीज बढ़ने के साथ ही मृत्यु दर में भी इजाफा हुआ है। मार्च, अप्रैल, मई एवं जून माह में केवल 4 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि जुलाई में अब तक 4 मौत दर्ज हो चुकी है।

शिवपुरी में कोलारस विधायक के यहां काम करने वाले युवक समेत 16 पॉजिटिव मिले हैं। भिंड में 14, श्योपुर में 7 केस मिले हैं। छतरपुर में पहली मौतछतरपुर जिले में संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए 70 वर्षीय एक आचार्य की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से सागर रेफर किया गया था।

वहीं, छतरपुर जिले में ही पहली बार एक साथ 10 नए संक्रमित मिले। टीकमगढ़ में 5 भी कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां टीकमगढ़ में एडीशनल एसपी की बहू, बेटी और पोता सहित पांच संक्रमित मिले हैं।इंदौर में अप्रैल में हुईचार मौतों की पुष्टि इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया। गुरुवार को जारी बुलेटिन में 2787 सैंपलों की जांच में 129 पॉजिटिव मरीज मिले। बुधवार को शहर में 136 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5761 हो चुकी है। इनमें से 1338 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *