भोपाल।  ग्वालियर के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉ सतीश सिकरवार समर्थकों के साथ मंगलवार को पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ से मिलने पहुंचे। इस दौरान कमल नाथ ने तिरंगा दुप्पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रवेश पर उनका स्वागत है। पिछले विधानसभा चुनाव में डॉ सिकरवार ग्वालियर पूर्व सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे।

भाजपा के 2 पूर्व मंत्री भी कमल नाथ के संपर्क में हैं। यह दोनों पूर्व मंत्री सतीश सिकरवार के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। भाजपा संगठन के पास दोनों पूर्व मंत्रियों के नाम पहुंच गए हैं, जिससे भाजपा में खलबली मची हुई है। अब दोनों पूर्व मंत्रियों को मनाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को केवल सतीश सिकरवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने पर फोकस रहेगा।

इसके बाद इन पूर्व मंत्रियों की कांग्रेस में शामिल कर भाजपा को झटका दिया जाएगा। दोनों पूर्व मंत्री ग्वालियर-चंबल अंचल के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का कहना है कि कुछ और भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए कतार में हैं। इन लोगों को इसी सप्ताह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई जा सकती है।

2018 में ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार बीजेपी के उम्मीदवार थे. कांग्रेस के उम्मीदवार रहे मुन्नालाल गोयल से वो चुनाव हार गए थे. अब मुन्नालाल गोयल बीजेपी में हैं और ये माना जा रहा है कि ग्वालियर पूर्व से आने वाले उपचुनाव में मुन्नालाल गोयल ही बीजेपी के प्रत्याशी होंगे और इसी बात से नाराज होकर सतीश सिकरवार ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है. खबर है कि कांग्रेस उन्हें पूर्व  विधानसभा सेअपना उम्मीदवार बना सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *