भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के एक कैबिनेट मंत्री कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले हैं. बुधवार को भोपाल में कोविड टेस्टिंग में 157 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसमें सरकार के एक कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं. चिंता की बात यह है कि मंत्री ने अभी बुधवार को ही भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में दूसरे मंत्रियों के साथ हिस्सा लिया था.

मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020

उन्होंने बताया कि टेस्ट नतीजे सामने आने के बाद वो भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि वो asymptomatic हैं यानी उनमें वायरस होने के कोई लक्षण नहीं हैं. बस उन्हें गले में खराश महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्होने अपना टेस्ट कराया. नतीजे पॉजिटिव निकले तो उन्होंने एहतियातन अस्पताल में भर्ती होना बेहतर समझा. कैबिनेट मंत्री ने उन सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने को कहा है, जो उनके संपर्क में आए हैं.

मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020

बता दें कि ये मंत्री ग्वालियर-चंबल इलाके से आते हैं और मार्च में कांग्रेस की महज 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार को गिराने में उनकी भी भूमिका रही थी. पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने गृहनगर में अपने हजारों समर्थकों के बीच रैली की थी.

उनके कोरोना पॉजिटिव होने के अलावा इसके पहले राज्य में चार बीजेपी विधायक और तीन कांग्रेस विधायक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. राजधानी भोपाल में बुधवार को संक्रमण के 157 नए केस सामने आए हैं, ये शहर में अबतक के सबसे ज्यादा नंबर हैं.

इसके साथ ही भोपाल में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,669 हो गई है, वहीं 144 लोगों की मौत हो चुकी है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है, जो 24 जुलाई की शाम से लागू हो जाएगा.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में यह बैठक गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे। उन्होंने प्रदेश के लोगों से लगातार सावधानी बरतने और सतर्कता से काम करने के लिए कहा है। उधर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव सहित कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *