ग्वालियर। मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल ने गुना से दो ऐसे लड़कों को गिरफ्तार किया है जो इंटरनेट से लोगों के आधार कार्ड डाउनलोड करके सिम कार्ड एक्टिवेट कर देते थे। दोनों लड़कों ने इसी तरीके से अब तक 11000 सिम कार्ड एक्टिवेट किए जिनका उपयोग साइबर ठगी के लिए किया गया।
इसी गैंग की ओर से बेची गई सिम के जरिए ग्वालियर के एजी ऑफिस से रिटायर्ड अफसर के साथ ठगी हुई थी। ग्वालियर की पुलिस इसी मामले की जांच करने लगी, जिसके बाद इस गैंग के बारे में पता चला। साइबर सेल की एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों का नाम संदीप साहू और रामेश्वर मीणा है। ये दोनों कुंभराज जिला के रहने वाले हैं और अलग-अलग मोबाइल नेटवर्क कंपनियों में काम कर चुके हैं।
दोनों आरोपियों ने ग्वालियर, गुना, शिवपुरी के अलावा भोपाल, दिल्ली, इंदौर, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा से ऑपरेट करने वाले ठगों को बिचौलियों के जरिए सिमकार्ड बेचे। आरोपी रामेश्वर मीणा सिमकार्ड कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर रह चुका है और दोनों गुना में सिमकार्ड बेचने की दुकान चलाते हैं