भोपाल। मध्य प्रदेश की कोरोनावायरस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने सभी कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के 8 जिले गंभीर स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं। इन जिलों के कलेक्टरों को संक्रमण रोकने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। 

मुख्य सचिव श्री बैंस ने निर्देश दिए कि जिन जिलों की कोरोना पॉजिटिविटी दर ज्यादा है वे विशेष सावधानी रखें। समीक्षा में पाया गया कि भोपाल, ग्वालियर, खरगौन, धार, सीहोर, श्योपुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर की पॉजिटिविटी दर अपेक्षाकृत अधिक है वहीं उज्जैन, सागर, शिवपुरी, दतिया आदि जिलों में दर कम आई है।

जहां एक और मध्य प्रदेश के 8 जिलों में संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है वहीं दूसरी ओर 8 जिले ऐसे भी हैं जहां के कलेक्टरों को सामाजिक सम्मान दिया जाना चाहिए क्योंकि हरदा, दमोह, शहडोल, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडोरी, निवाड़ी व सिवनी की पॉजिटिविटी दर शून्य प्रतिशत आई है।

One thought on “MADHYA PRADESH: 8 जिलों में कोरोना महामारी का खतरा, कलेक्टर सावधान रहें: मुख्य सचिव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *