महावीर जयंती जैन समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। महावीर जयंती हर साल चैतन्य मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। बता दें इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। परंपरा के अनुसार, जैन समुदाय के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर भगवान महावीर का जन्म इसी दिन हुआ था। तब से जैन समुदाय के अनुयायी इस दिन को बड़े धूमधाम और समारोह के साथ मनाते हैं। इस दिन बहुत से लोग प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान महावीर का दर्शन करने पहुंचते हैं। तो आइए जानते हैं 4 जैन मंदिरों के बारे में जहां पर आप महावीर जयंती के दिन दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
जैन धर्म के प्रसिद्ध मंदिर
रणकपुर जैन मंदिर, राजस्थान
बता दें कि भारत के सबसे बेहतरीन जैन मंदिरों में से एक रणकपुर जैन मंदिर है। यह अरावली पहाड़ियों में स्थित है। यह देखना दिलचस्प है कि 1,444 जटिल नक्काशीदार संगमरमर के स्तंभों में से प्रत्येक का डिज़ाइन अलग है। जैन परंपरा में रुचि रखने वालों के लिए इसकी शानदार वास्तुकला निश्चित रूप से देखने लायक है।

सोनागिरी मंदिर, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में सोनागिरी मंदिर भी एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल है। यहां 100 से अधिक मंदिर हैं, ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां कई तपस्वियों को मोक्ष प्राप्त हुआ था। यहां का 57वां मंदिर, जिसमें भगवान चंद्रप्रभु की 11 फुट ऊंची प्रतिमा है, निश्चित रूप से दर्शनीय है। यह इस मंदिर का मुख्य आकर्षण है।

दिलवाड़ा जैन मंदिर
दिलवाड़ा जैन मंदिर भारत के सबसे प्रमुख जैन मंदिरों में से एक है। आपको बता दें कि यह मंदिर माउंट आबू से थोड़ी दूरी पर स्थित है। वहीं पूरे भारत से जैन श्रद्धालु सिरोही से लगभग 85 किलोमीटर दूर स्थित दिलवाड़ा जैन मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं।

श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर अपनी असामान्य लाल बलुआ पत्थर संरचना के लिए जाना जाता है। यह मंदिर चांदनी चौक के पास स्थित है। इसमें एक ऊंची लाल चोटी और एक बड़ा गुंबद है। बता दें कि इस मंदिर का निर्माण मुगल काल के दौरान हुआ था, जो मुगल काल के दौरान जैन समुदाय के प्रभाव को दर्शाता है।
