भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज प्रदेशभर में बढ़े हुए बिजली बिल, उन पर लगाए गए सरचार्ज सहित अन्य शिकायतों का निराकरण करते हुए निर्णय लिया गया कि अगस्त तक के बढ़े हुए बिजली बिल स्थगित किए जाएं और सितम्बर में आने वाले बिल में बकाया राशि समाप्त करते हुए जीरो बिल दिया जाए।

बिजली बिलों की शिकायतों को देखते हुए सरकार ने अगस्त तक के सभी बकाया बिजली बिलों को स्थगित करते हुए सितम्बर के बिल में बकाया राशि समाप्त करने का जहां निर्णय लिया गया, वहीं सीएम द्वारा घोषित साढ़े चार सौ रूपए के गैस सिलेंडर को मंजूरी देते हुए उज्जवला के कनेक्शन में शीघ्र राशि डालने का निर्णय लिया गया। यह राशि 4 जुलाई 2023 से 23 अगस्त तक बुकिंग की गई गैस टंकी पर ही मिलेगी। आशा और पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार करने, यूथ गेम्स के तहत 15 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच संभागऔर राज्यसभा स्तर का आयोजन करने मेघवी विद्यार्त्थियों की योजना में पालकों की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने, कपास के व्यापारियों के लिए मंडी शुल्क 0.50 करने का निर्णय लिया गया है। गुर्जर कल्याण के लिए देवनारायण बोर्ड के गठन का ऐलान किया, वहीं नगर पंचायत, नगर निगमों में नई सड़कों के लिए 1200 करोड़ की मंजूरी दी गई।