इंदौर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ते जा रहा है. लगातार हो रही गोलीबारी से बॉर्डर पर स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसको देखते हुए कई घरों को खाली करने का आदेश भी जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर में हमला होने के बाद से कटरा में भी स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने आए भक्त कटरा में फंसे हुए हैं जिन्में से कई लोग मध्य प्रदेश के इंदौर से बताएं जा रहे हैं, जो फिलहाल कटरा में हैं.

आतंकी हमले के बादे से पूरे जम्मू में स्थिति गंभीर हो गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. गंभीर स्थिति को देखते हुए कटरा में भी अलर्ट जारी है जहां माता वैष्णोदेवी यात्रा करने गए कई लोग फंसे हुए है. कटरा में तो गुरुवार को जम्मू एयर स्ट्रिप पर रॉकेट दागा गया था जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. अब पूरे शहर में ब्लैक आउट लागू हो चुका है और यात्रियों को होटलों में रुकने का संदेश दिया गया है. बता दें कि इनमें से कई श्रद्धालु एमपी के इंदौर से हैं जो मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षित स्थान और होटलों में रुकने को मजबूर है.

बता दें कि मौजूदा हालात को देखते हुए कटरा से आने वालों को काफी परेशानी हो रही है. परिवहन सेवाएं भी ठप हैं. जम्मू एयरपोर्ट से फ्लाइट निरस्त कर दी गई है. जम्मू और कटरा से चार पहिया वाहन भी नहीं मिल रहे हैं. ट्रेन तो फुल जा रही हैं, हालांकि कुछ स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान सरकार ने कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉडर पर तैनात भारतीय सेना के जाबाज पूरे दमखम के साथ पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए फिलहाल पूरा जम्मू कश्मीर कलर्ट पर है. पाकिस्तान की तरफ से गोले दागने के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सुरक्षाकर्मी भी लोगों से सचेत और सुरक्षित रहने की अपील की है. हाई रिस्क जोन से लोगों को घर खाली करने के भी निर्देश दिए गए हैं.