मुंबई । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की कुछ दिनों पहले जोधपुर में शादी हुई थी। माता-पिता ने एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी रखी। शैनेल ने अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ शादी की, जो कनाडा के एक एनआरआई वकील हैं। दोनों की शाही शादी राजस्थान के पांच सौ साल पुराने खिमसर किले में हुई। शादी में कम ही लोगों को आमंत्रित किया गया था। 

शादी के बाद 17 फरवरी को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई। पार्टी में राजनीति के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी शामिल हुए। शाहरुख खान भी इस शादी में शामिल हुए। इसके अलावा, एकता कपूर और जितेंद्र ने भी रिसेप्शन पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार भी पहुंचे।