पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है। जिसमें हसन अली, ज्योति से कहता है, “जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-रहो। जिसमें ज्योति ने लिखा है: “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।”

जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे 
ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर हैं, जिनका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम “Travel with Jo” है। वह ट्रैवल व्लॉग्स बनाती थीं और कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। उन्होंने पाकिस्तान की भी यात्रा की थी और इसके वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर डाले थे। हाल ही में ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस और जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ गहन जांच की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

कबूला– “मैं पाकिस्तान के कहने पर काम कर रही थी”
जांच के दौरान ज्योति ने खुद माना कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान के दिल्ली स्थित हाई कमीशन में कार्यरत अधिकारी दानिश के लगातार संपर्क में थीं।

पाकिस्तानी अफसर से मुलाकात
ज्योति ने यह भी बताया कि उन्होंने 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा बनवाने की कोशिश की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। उन्होंने दानिश का मोबाइल नंबर लिया और उनसे बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद वह दो बार पाकिस्तान गईं। दानिश के कहने पर ज्योति पाकिस्तान में अली हसन नामक व्यक्ति से मिलीं। अली हसन ने पाकिस्तान में उनके ठहरने और घूमने की व्यवस्था की।

चैट में खुलासा: “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो”
जांच एजेंसियों को ज्योति और अली हसन के बीच की व्हाट्सऐप चैट भी मिली है, जिसमें ज्योति ने लिखा है: “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।” यह चैट जांच में एक अहम सबूत बनी।

सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क
ज्योति ने कबूला कि वह पाकिस्तानी अधिकारियों से सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार संपर्क में थीं। दानिश और अली हसन दोनों से वह बात किया करती थीं।

पासपोर्ट और यूट्यूब चैनल की जानकारी
ज्योति ने अपना पासपोर्ट नंबर भी एजेंसियों को बताया। उन्होंने यह भी कबूला कि उन्होंने पाकिस्तान यात्रा के वीडियो अपने चैनल “Travel with Jo” पर अपलोड किए थे।