भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसको लेकर प्रदेश में उत्सव की तैयारी है। अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पशुवध गृह/ मांस, मछली की दुकाने बंद करने संबंधी आदेश जारी किया है। यह आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त की तरफ से नगर निग आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका को जारी किया गया है। इसमें उनको 22 जनवरी को नगर की सीमा में पशुवध गृह/ मांस, मछली की दुकानें बंद रखने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।