ग्वालियर। ग्वालियर काे परिवहन के क्षेत्र में कई नई सुविधाएं मिल सकती हैं। इसमें मेेट्राे के साथ ही एयर टर्मिनल की सुविधा भी शामिल है। मेट्राे के लिए वर्ष 2017 में सरकार फिजिबिलिटी सर्वे भी करा चुकी है। वहीं नए एयर टर्मिनल के लिए पचास कराेड़ का बजट भी सेंशन हाे चुका है। एेसे में शहर काे जल्द ही एयर टर्मिनल की साैगात भी मिल सकती है। ग्वालियर की हवाई सेवा को नई उड़ान देने के लिए नया एयर टर्मिनल तैयार होगा। केंद्र स्तर पर इसके लिए 50 करोड़ का बजट भी सेंशन हो गया है। नई हवाई पटटी के साथ एयरपोर्ट स्टेशन का नया ढांचा तैयार किया जाएगा। आलू अनुसंधान केंद्र की 50 एकड़ जमीन को लिए जाने का प्रस्ताव है। साथ ही एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए नया बड़ा मार्ग बनाया जाएगा। हाल ही में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की टीम की बैठक भी हुई है। अब एएआइ की टीम सर्वे करने के बाद फायनल प्लान तैयार करेगी। ग्वालियर से मौजूदा स्थिति में पांच शहरों के लिए हवाई सेवा है। जिनमें बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जम्मू,दिल्ली शामिल हैं। नया टर्मिनल तैयार होने के बाद हवाई यात्रियाें के लिए संभावनाएं बढ़ेंगी आैर ग्वालियर के विकास में यह पहल अहम हाेगी।
मेट्राे की मिल सकती है साैगात
आने वाले दो दशकों में शहर में मेट्रो ट्रेन दौड़ सकती है। शहर का क्षेत्रफल भी लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं तिघरा क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों के ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा हैं। प्रदेश में अभी इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो की तैयारियां चल रही हैं, हालांकि इस श्रेणी में ग्वालियर भी आ सकता है, इसके लिए पूर्व में राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भी लिख चुके थे। शहर का क्षेत्रफल लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही आबादी भी बढ़ रही है, ऐसे में शहर के यातायात का दबाव कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता होगी। इसके लिए मेट्रो से बेहतर कोई साधन नहीं है, क्योंकि यह तेज गति व समय से चलने वाला साधन है। इसके लिए 2017 में सरकार ने फिजिबिलिटी सर्वे भी कराया था। हालांकि मामला अटका हुआ है, लेकिन पूर्व में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि भविष्य में ग्वालियर शहर में भी मेट्रो ट्रेन दौड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *