भोपाल। मध्य प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल की चेतावनी के बीच राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को इशारों इशारों में चेताया है। मंत्री राजपूत ने कहा कि कमलनाथ को पटवारियों की हड़ताल की चिंता नहीं करनी चाहिए उन्हें अपनी कुर्सी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी में भी एक पटवारी है जिसकी निगाह उनकी कुर्सी पर है। दरअसल, मांगों को लेकर मध्य प्रदेश में पटवारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी थी जिस पर कमलनाथ ने चिंता व्यक्त करते हुए शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश की थी लेकिन इसी बीच राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ा बयान देते हुए कमलनाथ पर पलटवार किया है और बताया कि पटवारियों से सरकार की बातचीत चल रही है। कमलनाथ को पटवारियों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ को अगर चिंता करनी है तो कांग्रेस के अंदर जो पटवारी मौजूद है उनकी करें। कांग्रेस के अंदर मौजूद पटवारी की निगाह अध्यक्ष की कुर्सी पर है। उनका इशारा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की तरफ है। पटवारियों के प्रस्तावित हड़ताल को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पटवारियों की समस्याओं को दूर करने वाली पहली सरकार है। कमलनाथ ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में न कर्मचारियों की और न विधायक-मंत्रियों की न कार्यकर्ताओं की चिंता की अकेले ट्वीट करने से कुछ नहीं होता। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान पटवारी संघ से बातचीत करते रहते हैं।