भोपाल: मंत्री प्रह्लाद पटेलके एक बयान से मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने शनिवार को गुना में एक कार्यक्रम में विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने यह तक कह दिया था कि ‘लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है.’ मामला गरमाया तो प्रह्लाद पटेल ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट डालकर सफाई दी.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार को X पर लिखा. मंत्री ने आगे लिखा, ”मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही है.उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, ये मेरी निष्ठा का अतीत है वह आज भी है. लेकिन सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी.” ये पोस्ट रात 8:14 मिनट पर जे पी नड्डा को टैग कर पोस्ट की गई. हालांकि उसे प्रह्लाद पटेल ने डिलीट कर दिया. रात 9:36 बजे X पर दूसरी पोस्ट की इस बार नड्डा को टैग नहीं किया.
दूसरी पोस्ट में ये लिखा, ”मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन रही है.चाहे उसने मुझे नकारा है या स्वीकारा है.यह मेरी निष्ठा का अतीत है,लेकिन सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कहां रास आती?इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया.”
प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि नेता मंच पर जब आते हैं तो लोग माला पहनाते हैं और पत्र पकड़ा देते हैं जिसमें कोई ना कोई मांग होती है. यह अच्छी आदत नहीं है.पटेल ने कहा कि हमेशा मांगने की प्रवृत्ति मत बनाइए. अगर खुद को मांगने की जगह देने वाला बनाएंगे तो खुद भी सुखी होंगे और समाज को भी संस्कारवान बनाएंगे.