इंदौर: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पिछले कई समय से अपने क्षेत्र के मतदाताओं को धार्मिक यात्रा के माध्यम से अयोध्या यात्रा पर ले जा चुके हैं. इसके अलावा वे आगे मथुरा की यात्रा पर ले जाने का ऐलान भी कर चुके हैं. उन्हीं की तर्ज पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने स्वच्छता कर्मियों को धार्मिक यात्रा पर ले जाने का ऐलान किया. इससे पहले आकाश विजयवर्गीय अपनी ही क्षेत्र की महिलाओं को धार्मिक यात्रा करवा चुके हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को रिझाने के काम में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी पीछे नहीं हैं. आकाश विजयवर्गीय द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के मतदाताओं को करीब 125 बसों के माध्यम से 6200 मातृ शक्तियों के साथ मां बगलामुखी और बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा में आकाश विजयवर्गीय अपनी पत्नी सोनम आकाश विजयवर्गीय के साथ इस यात्रा में पूरे समय मौजूद रहे. दोनो ने ही यात्रा में शामिल सभी माता-बहनों ने साथ भजन और गीत गाते हुए सफर का आनंद लिया. इसके बाद अब बीजेपी के विधायक द्वारा अपने क्षेत्रो में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान स्वक्षता कर्मियों को भी धार्मिक यात्रा पर ले जाने का ऐलान किया गया है. हालांकि यात्रा पर कहां ले जाएंगे यह अभी तय नहीं है.

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा अब तक उनके विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को वह अयोध्या यात्रा लगातार करवा रहे हैं. अब तक वह 14 यात्रा पूरी कर चुके हैं. तीन यात्रा और की जानी है, जो मई माह तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद मथुरा यात्रा की शुरुआत की जाएगी. साथ ही सावन माह में 17 वार्ड में जलाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें 10 से 15 हजार जलाभिषेक करेंगे. फिर उज्जैन के महाकाल लोक के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हर वार्ड 3 से 4 हजार लोगों को ले जाएंगे, यह सब धार्मिक यात्रा है. इसमें क्षेत्र के मजदूर तबके के लोग ज्यादा हैं, जो यात्रा पर नहीं जा पाते हैं. उन्होंने बताया कि यही सोचकर उन्हें दर्शन करवाए जा रहे हैं.

वहीं विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि अभी तक करीब 6500 लोगों को यात्रा पर ले जाकर अयोध्या के दर्शन करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि 17 वार्डो को और दर्शन करवाने जा रहे हैं, जिसमें 8 से 9 हजार भक्तों को यात्रा करवाई जाएगी. मथुरा में करीब 9 हजार लोग मथुरा जाएंगे और करीब 20 से 25 हजार लोग उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन भी करेंगे. आगामी चुनाव को देखकर यात्रा पर ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के द्वारा पिछले 40 साल से यात्रा पर ले जाया जा रहा है. परिवार द्वारा कई मंदिर भी बनवाए गए हैं.

वहीं बीजेपी के क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा भी धार्मिक यात्रा पर अपने मतदाताओं को ले जाने पर कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर सत्ता में जरूर आ जाती है, लेकिन मंदिरों पर ध्यान नहीं दे रही. आकाश विजयवर्गीय द्वारा जो यात्रा शुरू की गई है, उसके लिये उन्हें बधाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी के विधायक हैं, उन्हे भी सिख लेना चाहिए कि जिस जनता ने उन्हें चुना है, उनके लिए आपको काम करना चाहिए. इंदौर में इन दिनों धार्मिक यात्रा की बाढ़ आ चुकी है. यही वजह है कि चुनावी मैदान में ना सिर्फ बीजेपी सामने है, बल्कि कांग्रेस भी सड़क पर उतर चुकी है.