भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. प्रदेश की राजधानी सहित कई शहरों से लव जिहाद के मामले सामने आए हैं. सरकार की सख्त चेतावनी और आरोपियों पर लगातार हो रहे एक्शन के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. अब इसी कड़ी में एक बार फिर भोपाल सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद करने वालों की नसबंदी कराई जाए. यह मांग सांसद आलोक शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से की है.

सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि मोहन यादव की सरकार लव जिहाद को रोकने का काम कर रही है. मैं सीएम मोहन यादव से मांग करता हूं. मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहां कोई लव जिहाद करता है तो उसकी गिरफ्तारी तो होगी ही, उसके साथ-साथ उसकी नसबंदी भी करा दी जाए. अगर आरोपियों की नसबंदी होगी तो इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी.

एक दिन पहले यानि 30 अप्रैल को भी सांसद आलोक शर्मा ने लव जिहाद को लेकर बयान दिया था. उन्होंने लव जिहाद को लेकर कहा था कि किसी मियां में दम है तो अब करके दिखाए लव जिहाद. मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी वालों से निपटने के लिए हुआ है. इसके साथ ही उन्होनें पुराने भोपाल में हिंदुओं के पलायन को लेकर भी चिंता जताई थी.

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में हिंदु युवतियों के साथ लिव जिहाद, ब्लैकमेलिंग और रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों का लक्ष्य हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर रेप कर अश्लील वीडियो बनाना और ब्लैकमेल करना था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.